Menu
blogid : 1960 postid : 81

under achiever prime minister

it's Sunil
it's Sunil
  • 22 Posts
  • 7 Comments

ये एक अमेरिकेन पत्रिका के हमारे प्रधान मंत्री को अंडर अचीवर कहने पर इतना बवाल क्यों? और क्या यह केवल यही पत्रिका कह रही है . क्या इस सच्चाई से हम अनभिज्ञ है. प्रधान मंत्री एक नेता होता है , न कि एक प्रभंधक जो कि मानेज करता है . प्रधान मंत्री का कार्य है कि देश को एक नयी दिशा दे ,श्री मनमोहन सिंह प्रधान मंत्री की नौकरी कर रहे है. सोनिया गाँधी के निर्देशों पर कार्य करते है , और सोनिया गाँधी की योग्यता के बारे में आप को कोई शक नहीं होना चाहिए. वे केवल एक पूर्व प्रधान की विधवा है, औए वोह प्रधान मंत्री भी कोई बहुत योग्य नहीं थे. तो इसमें तो आप को शक नहीं होना चाहिए के मनमोहन सिंह अंडर अचीवर ही नहीं एक असफ़ल प्रधान मंत्री है.

आप ने वोह जोक तो जरूर सुना होगा की चोराहे पर एक व्यक्ति कह रहा था की प्रधानमंत्री निक्कम्मा है , तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया , इस पर उस व्यक्ति ने कहा कि वह तो इंग्लैंड के प्रधानमंत्री की बात कर रहा है . इस पर पुलिस वाले ने कहा कि क्या हम नहीं जानते है कि कहा का प्रधान मंत्री निक्कम्मा है

तो ये यहाँ का बच्चा बच्चा जनता है कि हमारे प्रधान मंत्री क्या है , कम से कम अमरीकन मेगाज़िने ने उन्हें कुछ अचिवे करने के लायक तो समझा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh